Skip to content Skip to footer

फेशियल पाल्सी (चेहरे का लकवा)

फेशियल पाल्सी

चेहरे का लकवा अचानक एक तरफ़ के चेहरे की मांसपेशियों में कमजोरी या लकवा हो जाने को कहते हैं। इसमें मुंह टेढ़ा होना, आंख पूरी तरह से बंद न कर पाना या चेहरे के हाव-भाव में बदलाव दिख सकता है। इसका कारण नस में सूजन, वायरल इन्फेक्शन या नस पर दबाव हो सकता है।

लक्षण

  • अचानक चेहरे के एक हिस्से का ढीला पड़ जाना
  • आंख बंद करने या भौंह हिलाने में दिक़्क़त
  • लार टपकना या लार संभालने में परेशानी
  • मुस्कुराने या भौं सिकोड़ने में कठिनाई
  • स्वाद में बदलाव या कान में दर्द

हमारा पता