Skip to content Skip to footer

न्यूरो सिस्टिसरकोसिस (दिमाग में कीड़े की गांठ)

न्यूरो सिस्टिसरकोसिस (दिमाग में कीड़े की गांठ)

न्यूरोसिस्टिसरकोसिस तब होता है जब सूअर के टेपवर्म के लार्वा दिमाग़ या रीढ़ में सिस्ट बना लेते हैं। यह दौरे (Seizures), सिरदर्द, भ्रम और उल्टी जैसे लक्षण पैदा कर सकता है। समय रहते इलाज ज़रूरी है ताकि गंभीर जटिलताओं से बचा जा सके।

लक्षण

  • दौरे या झटके आना
  • सिरदर्द और दिमाग़ में दबाव बढ़ने के संकेत
  • शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी या संवेदना कम होना
  • याददाश्त या सोचने की क्षमता में बदलाव
  • उल्टी, मितली या धुंधला दिखना

हमारा पता