Skip to content Skip to footer

सायटिका (साइटिका)

सायटिका (साइटिका)

साइटिका तब होता है जब साइटिक नर्व, जो शरीर की सबसे लंबी नस है, दब जाती है या उसमें जलन होती है। इसमें अचानक तेज़ चुभन जैसी दर्द महसूस होती है, जो कमर या कूल्हे से शुरू होकर पैर के पिछले हिस्से तक जाती है। प्रभावित पैर या पंजे में झनझनाहट, सुन्नपन या कमजोरी भी हो सकती है।

लक्षण

  • कमर से पैर तक जाने वाला तेज़, चुभन जैसा दर्द
  • कूल्हे, पैर या पंजे में सुन्नपन या झनझनाहट
  • प्रभावित पैर में मांसपेशियों की कमजोरी
  • बैठने या झुकने पर दर्द बढ़ना
  • खड़े होने या चलने में कठिनाई

हमारा पता