Skip to content Skip to footer

पार्किन्सन्स डिजीज (पार्किन्सन रोग)

पार्किन्सन रोग एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिमाग़ की कुछ कोशिकाएँ धीरे-धीरे डोपामाइन नामक रसायन बनाना बंद कर देती हैं। डोपामाइन शरीर की गति और समन्वय को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके कम होने से शरीर में कंपन, अकड़न और गतिविधियों की गति धीमी हो जाती है।

आम लक्षण

हाथ या उंगलियों में आराम की अवस्था में कंपन (“पिल-रोलिंग” ट्रेमर)
मांसपेशियों में अकड़न या जकड़न
शरीर की गति धीमी पड़ना (ब्रेडीकाइनेशिया)
1
1
1
चलते समय छोटे-छोटे क़दम और हाथों का न हिलना
संतुलन बिगड़ना, झुकी हुई चाल और गिरने का ख़तरा बढ़ना
आवाज़ धीमी होना, चेहरे के भाव कम होना या लिखावट छोटी हो जाना
1
1

ट्रेमर के दौरान मदद

सलाह 1:

आसपास से नुकीली या टूटने वाली चीजें हटा दें

सलाह 2:

खाने या लिखने में कांपते हाथ को सहारा दें या स्थिर सतह का उपयोग करें

सलाह 3:

धीरे-धीरे गहरी साँस लें ताकि तनाव से होने वाला ट्रेमर कम हो सके

कब डॉक्टर से मिलना चाहिए

अगर हाथों में लगातार कंपन, अकड़न या शरीर की गति धीमी होने लगे, तो न्यूरोलॉजिस्ट से जाँच ज़रूर कराएँ। शुरुआती पहचान और इलाज से दवाइयों और सपोर्टिव थैरेपी के ज़रिए चलने-फिरने की क्षमता, लक्षणों में कमी और जीवन की गुणवत्ता कई सालों तक बेहतर रखी जा सकती है।