Skip to content Skip to footer

स्पॉन्डायलोसिस (रीढ़ की घिसावट)

स्पॉन्डायलोसिस (रीढ़ की घिसावट)

स्पॉन्डायलोसिस रीढ़ की हड्डियों में उम्र के साथ होने वाला घिसाव है। यह गर्दन (सर्वाइकल) या कमर (लम्बर) में ज़्यादा होता है। समय के साथ डिस्क पतली हो जाती हैं और हड्डियों पर उभार (Bone spurs) बनने लगते हैं, जिससे दर्द और अकड़न होती है।

लक्षण

  • गर्दन या कमर में लगातार दर्द
  • आराम के बाद अकड़न बढ़ना
  • हाथ-पैरों तक दर्द या सुन्नपन फैलना
  • रीढ़ की लचीलापन और गति में कमी
  • कभी-कभी मांसपेशियों में ऐंठन

हमारा पता